नीम कई रोगों मे है फायदेमंद

Sources Wed ,10 Apr 2019 01:04:02 am Health

नीम में कई रोगों से लड़ने के गुण पाए जाते हैं।नीम को संस्कृत  में अरिष्ठ भी कहा जाता है, जिसका मतलब होता है श्रेष्ठ, पूर्ण,और कभी खराब न होने वाला। नीम के छाल खासकर मलेरिया व त्वचा संबंधी रोग में बहुत उपयोगी है।नीम के अर्क में  मधुमेह, बैकि्टरिया और वायरस से लड़ने के गुण पाए जाते हैं।