Monday, May 19, 2025
पटना। बिहार कैडर के पांच आईपीएस अधिकारियों को केंद्र मे आईजी रैंक मिली है।2004 बैच के विनय कुमार,2005 बैच के जीतेन्द्र राणा और मनु महाराज,2006 बैच के सिद्धार्थ मोहन जैन,2007 बैच के दलजीत सिंह को आईजी रैंक मे शामिल करने की अनुमति मिली है।देश मे कुल 85 आईपीएस अधिकारियों को आईजी रैंक मे शामिल करने की अनुमति मिली है।