पांच आईपीएस अधिकारी को केंद्र मे मिली आईजी रैंक

Sources Tue ,13 May 2025 05:05:10 am Administration

पटना। बिहार कैडर के पांच आईपीएस अधिकारियों को केंद्र मे आईजी रैंक मिली है।2004 बैच के विनय कुमार,2005 बैच के  जीतेन्द्र राणा और मनु महाराज,2006 बैच के सिद्धार्थ मोहन जैन,2007 बैच के   दलजीत सिंह को आईजी रैंक मे शामिल करने की अनुमति मिली है।देश मे कुल 85 आईपीएस अधिकारियों को आईजी रैंक मे शामिल करने की अनुमति मिली है।