1991 बैच के आईपीएस श्री विनय कुमार बने बिहार के नये पुलिस महानिदेशक

Sources Fri ,13 Dec 2024 09:12:43 pm Administration

पटना। 1991 बैच के  आईपीएस अधिकारी श्री विनय कुमार को बिहार का नया पुलिस  महानिदेशक नियुक्त किया गया है।वे 14 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान पुलिस महानिदेशक अलोक राज को ट्रांसफर भवन निर्माण विभाग मे डिजी पद पर किया गया है।