पुलिस चेक पोस्ट में घुसी कार

Sources Wed ,04 Dec 2024 06:12:27 am Administration

पटना। पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर तेज रफ़्तार कार पुलिस चेक पोस्ट मे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर दार थी की अंदर की कुर्सी टेबल समान भी क्षतिग्रस्त हो गयी।कोई पॉलिसीकर्मी  घायल नहीं हुए। घटना सोमवार की रात की है।