Friday, April 11, 2025
पटना।(स- किसलय ) कुछ दिनों पहले बिहटा में हुए ट्रक ऑटो की टक्कर मे तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी।इससे पहले भी कई हादसे हो गये है,लेकिन वाहन चालक और अभिभावक इससे सबक नही ले रहे हैँ। सीट से ज्यादा बच्चों को बैठा रहे है।इन्हे ना तो पुलिस का खौफ है नाही किसी अप्रिय घटना होने की।अभिभावक भी देखकर अनजान बने हुए है।