पटना। (स-लाख्) बुद्धा कॉलोनी में परिवारिक विवाद में पति कैलाश दास ने अपनी पत्नी राधा देवी की रोड से मारकर हत्या कर दी।इसके बाद रोड लेकर थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर् लिया।आरोपी ने पुलिस को बताया की पत्नी मेरा ख्याल नही रखती थी।अक्सर दोनो में विवाद होते रहता था।