पटना। (लख सं- किसलय)- अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद ने अपना स्थापना दिवस बिहार विधान परिषद सभागार मे मनाया।मुख्यातिथि बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ कार्लेकर और विशिष्ठ अतिथि विधि मंत्री श्री नितिन नवीन थे।कार्यक्रम को अधिवक्ता सुनीलंकुमार,विनोद कुमाराअदि लोगों ने सम्भोधित किया।