सुबह के वक़्त ट्रैफिक वयवस्था ध्वस्थ रहती है स्टेशन रोड की

किसलय कुमार Tue ,17 Sep 2024 08:09:58 am Administration

पटना।(स्न- किसलय) राजधानी के स्टेशन रोड पर सुबह के वक़्त वयवस्था ध्वस्थ रहती है।सुबह के वक़्त फूलों का बाजार , फुटपाथ दुकानदारों पर सडक पर अतिक्रमन, खरीदारों का जहाँ तहाँ वहां लगाना जाम का बड़ा कारण हैँ। जाम इतना ज्यादा रहता है की गाड़ियाँ एक तरफ से चलती है और यातायात पुलिस नदारद रहती है।