पटना के निजी अस्पताल मे परिजनों के साथ मारपीट

पवन कुमार Thu ,05 Sep 2024 10:09:19 pm Administration

पटना। पटना के कंकरबाग़ स्थित एक निजी अस्पताल राजहंस इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजी मे परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने भीड़ को शान्त करने की कोशिश की लेकिन नहीं मानने पर पुलिस को बल प्रयोग् करना पड़ा।लॉ खबर संवादाता पवन कुमार ने बताया की मारपीट की वजह की जानकारी नहीं पाई है।दोनो पक्षो द्वारा अपनी दलील दी जा रही है।