लोगो के सजग होने से ही होगी गंगा साफ

किसलय कुमार Tue ,13 Aug 2024 08:08:21 am Topstories

पटना। गंगा को स्वच्छ और साफ निर्मल बनाने के लिए सरकार ने कई प्रोजेक्ट  चलाये हैँ जगह जगह जागरूकता द्वारा भी साफ एवं निर्मल करने का संदेश दिया जा रहा है।इस सब के बावजूद हम गंगा को साफ करने को लेकर सजग नही हैँ। प्राइवेट कंपनी मे मैनेजर पद पर कार्यरत श्री साकेत कुमार ने कहा की सिर्फ  योजना से गंगा साफ नही हो पायेगी बल्कि हमें गंगा के सफाई के  किये सचेत होना पड़ेगा।