सिविल कोर्ट से आरोपित फरार

लॉ रिपोर्टर Tue ,06 Aug 2024 08:08:28 am Administration

पटना। पीरब होर थाना इलाके से सिविल कोर्ट में सोमवार को पेशी के लिए आया  पोक्सो एक्ट का आरोपित मोहम्म्मद आसिफ फरार हो गया।जब आरोपी कोर्ट के अंदर पेशी के लिए  पहुंचा ,हवलदार ने उसे गेट के अंदर  छोड़कर हट गया।इसी का फायदा का उठाकर आसिफ गेट नंबर 2 से फरार हो गया।घटना सोमवार की दोपहर 1 बजे की है। लापरवाही के आरोप मे  हवलदार को सस्पेंड कर दिया गया है।