Friday, April 04, 2025
न्यू दिल्ली। राजसभा में गुरुवार को बीजेपी के डॉक्टर भीम सिंह ने शून्य काल में सवाल उठाते हुए कहा है RTI 2009 के तहत निजी स्कूलों में 25% एडमिशन गरीब बच्चों की लेना और उन्हे निशुल्क शिक्षा देना है लेकिन इस अधिनियम का किसी भी प्राइवेट स्कूल मे पालन नहीं किया जा रहा है।उन्होंने आगे कहा की पटना के मिश्नरी स्कूल इस प्रावधान को धता बताने में सबसे आगे हैँ।उपसभापति का ध्यान आकृषठ कराते हुए कहा की पटना के दीघा स्थित संत माइकल स्कूल के प्रिंसिपल को इस प्रावधान के तहत नामांकन लेने की जब हमने ध्यान कराया तो उन्होंने साफ कहा की हम अपने नियम से चलेंगे,सरकार या अन्य के नियम से नहीं।उन्होंने यह भी कहा की प्राचार्य ने मिलने के लिए समय भी नहीं दिया।