प्रशिक्षु दारोगा पर लगा जुर्माना

Sources Thu ,11 Jul 2024 12:07:37 pm Administration

पटना।बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट के बाइक से घूम रहे दो प्रशिक्षु दारोगा पर 7500रुपये का जुर्माना लगा है।प्रशिक्षु दारोगा जगजीत राणा एवं अभय कुमार बाइक की सवारी कर रहे  थे और वाहन मालिक को सममन् भेजा गया है।