पाल होटल अग्निकांड मे फर्जी डेथ क्लेम कर पैसा निकाला

Sources Sun ,30 Jun 2024 09:06:30 am Newsupdates

पटना। 25 अप्रैल को हुई पाल होटल अग्नि कांड मे अंकित  ने  फर्जी डेथ सर्टिफिकेट जमा कर अमेरिकन बीमा कंपनी से 83 लाख रूपए का क्लेम ले लिया। इस घटना की जानकारी तब हुई  कंपनी के अधिकारी  जाँच करने आये तो उस अधिकारी को  मालूम हुआ की इस अग्निकांड मे  इस महिला की मृत्यु नहीं हुई है और डेथ सर्टिफिकेट फर्जी है।