पटना। महापर्व में अधिवक्ताओं ने पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज़ पर अपना मतदान किये। अधिवक्ता मनोज से सुबह उठकर सबसे पहले मतदान केंद्र जाकर अपना मतदान किये। उन्होंने बताया की में देश के विकास एवं एडवोकेट के हित में जो कार्य करेंगे इसीको ध्यान मे रखकर मतदान किये हैँ।