एडीजी यातायात के आवास से हुई चोरी

Sources Mon ,03 Jun 2024 08:06:55 pm Administration

पटना। शस्त्रीनगर स्थित ऑफिसर्स फ्लैट 3/67 से यातायात एडीजी सुधांसु कुमार के बॉडीगार्ड सुधीर कुमार की सरकारी पिस्टॉल चोरी हो गयी।चोर  चहार दीवारी कूदकर  एडीजी के आवास  मे घुस गया और ताला तोड़कर सुधीर कुमार की पिस्टॉल चोरी कर ली।थानेदार अमन कुमार ने बताया की केस दर्ज़ कर, जांच में जुट गयी है।