पटना के मगध अस्पताल और पूर्णिया के सलोनी अस्पताल के डॉक्टरों पर लगा जुर्माना

Sources Thu ,09 May 2024 05:05:23 am Rtinews

मरीज का इलाज सही डंग से नहीं किये जाने पर जिला  उप भोक्त आयोग ने फैसला सुनाया है।इस फैसले में पटना के मगध अस्पताल व पूर्णिया के सलोनी नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर जुर्माना लगाया है। जुर्माना करीब 91लख् का है।शिकायतकर्ता ने शिकायत की पत्नी की डिलेवरी और सर्जरी के बाद देखभाल और इलाज मे लापरवाही की गयी  जिसकारण  गर्भाशय में संक्रमन् हो गया और जिसकारण पत्नी की मौत हो गयी।दरसल कटिहार जिले से शरद चौधरी ने पूर्णिया स्थित सलोनी नर्सिंग होम की डॉक्टर विभा झा, डॉक्टर पी सी झा और  राजेंदर नगर सलोनी मगध अस्पताल के निदेशक के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया था।