कारा में बंद बिचाराधीन कैदी की हुई मौत

Sources Sat ,06 Apr 2024 06:04:05 am Newsupdates

नालंदा। मंडल कारा बिहार शरीफ में बंद विचाराधीन कैदी की शुक्रवार की सुबह की मौत हि गयी।परिजनों का आरोप है की पुलिस ने आरोपित के साथ मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गयी।विगत 10 मार्च को पुलिस ने राजू कुमार साहित 6 लोगों को 39 पूड़िया ब्राउन सुगर और 28000 के साथ गिरफ्तार किया था।