न्यायाधीश ने किया सदर् कोर्ट का निरीक्षण

लॉ रिपोर्टर Sat ,06 Apr 2024 06:04:48 am Newsupdates

पटना।पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश व सदर कोर्ट के निरीक्षी जज श्री पी वी  वैजंत्री ने शुक्रवार को सदर कोर्ट पटना में होने वाली करवाईय का निरीक्षण किये।अधिवक्ताओं ने उन्हे सिविल कोर्ट की समस्या से अवगत कराया। सदर कोर्ट आगमन पर उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।