अधिवक्ता अशोक कुमार सिन्हा की हार्ट अटैक से हुई मृत्यु

लॉ रिपोर्टर Wed ,03 Apr 2024 07:04:26 am Newsupdates

पटना । पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अशोक कुमत सिन्हा की हार्ट अटैक आने से मृत्यु हि गयी। अधिवक्ता  सुनील कुमार मिश्रा, बिनोद सिंह, हृषिकेश कुमार सिन्हा, शैलेन्द्र प्रसाद, अधिवक्ता खुला मंच के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद् साहित कई अधिवक्ता ने उनके निधन पर दुःख  जताया।