आज से पटना व्यवहार न्यायालय हुआ मॉनिंग

लॉ रिपोर्टर Mon ,01 Apr 2024 07:04:21 am Newsupdates

पटना। आज 1 अप्रैल से पटना की निचली अदालत सुबह 7:30 बजे हो गई है। गर्मी को देखते हुए कोर्ट ऑवर को सुबह 7:30बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी।तीन महीनों तक कोर्ट मॉर्निंग रहेगी।सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक लंच ऑवर रहेगा।