Friday, April 11, 2025
पटना में आये दिन साइबर अपराध की खबरें मिल रही हैँ।लेकिन जो लोग साइबर थाना शिकायत दर्ज़ कराने जा रहे हैँ, उन्ही स्थानीय थाना भेज दिया जा रहा है।थाने मे कई कागजातों के साथ ही निवास प्रमाण पत्र भी मांगा जा रहा है।साइबर अपराध के एक पीड़ित नवीन भारद्वाज से हमारे रिपोर्टर् ने बात की तो उन्होंने बताया की कई कागजातों के अलावा लोकल निवास प्रमाणपत्र मांगा गया। नवीन ने बताया की मे यहाँ प्राइवेट कंपनी में कार्य करता हूँ लेकिन मुझसे लोकल आवासिया प्रमाण पत्र मांगा गया।बहुत मुश्किल से मेरी शिकायत दर्ज़ की गई।