Friday, April 11, 2025
पटना। पटना सिविल कोर्ट दोपहर 2बजे के करीब ट्रांसफर्मर फटन से अधिवक्ता की मौत हो गयी। विस्फोट इतना जोरदार था की कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गयी। प्रत्याशदर्शी के अनुसार एक अधिवक्ता और मुंशी की मौत हो गयी कई अधिवक्तों गंभीर बनी हुई है।अधिवक्तों में काफी आक्रोश है।खुला अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद ने कहा की बिना मुहावाज़ा के नही कोर्ट की कारवाई होगी।अपनी मांगो को लेकर अधिवक्ता गण धरना प्रदर्शन किये हुई हैँ।