13 से 16 मार्च तक न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता

लॉ रिपोर्टर Wed ,13 Mar 2024 06:03:41 am Newsupdates

पटना। पटना सिटी स्थित गायघाट व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता संघ की बैठाक् हुई।संघ के  अध्यक्ष संजय कुमार सिंहा की अध्यक्षता व महासचिव अशोक कुमार मे यह फैसला लिया गया की 13 मार्च से 16 मार्च तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे। संघ के अध्यक्ष ने बताया की न्यायिक  दंडाअधिकारियों के वयवहार के विरोध में संघ की आम सभा कर यह फैसला लिया गया है।