कई थानों के थानेदार का हुआ तबादला

लॉ रिपोर्टर Fri ,02 Feb 2024 10:02:42 am Administration

पटना। एसएसपी राजीव मिश्रा ने गुरुवार को कई थानेदारों की पोस्टिंग।पंकज कुमार को श्री कृष्णा पुरी, नीरज ठाकुर को कंकरबाग़, अभय कुमार को पत्रकार नगर ,हरि नारायण सिंह को जक्कनपुर,देवानंद शर्मा बखित्यारपुर,मिथलेश कुमार को दीदारगंज, पुलेन्दु कुमार को बहादुरपुर,सुनील कुमार को खगौल और राजेश कुमार को पालीगंज का थानेदार बनाया गया है।