सीटों को लेकर परेशान रहे अधिवक्तागण

लॉ रिपोर्टर Mon ,29 Jan 2024 06:01:10 am Newsupdates

पटना। रविवार दिन मे पटना सिविल कोर्ट कैंपस में  रही घमा गमी। दरसल पटना सिविल कोर्ट का जहां अधिवक्ता गण बैठत है वहाँ अब नई इमरात बनाई जानी है।इसलिए अधिवक्तों की बैठने की वयवस्था DBA द्वारा किया जा रहा है।कैंपस के बाहर साइकिल स्टैंड में जगह बनाई गयी है।रविवार को एकाएक कोर्ट कैंपस में घमा गमी बढ़ गई। बिना सूचना के अधिवक्ताओं को एक दूसरे से मालूम हुआ की नई जगह सिटिंग(स्टैंड में) खुल गई है और अधिवक्ता लोग अपनी कुर्सी लगा रहें हैँ। कुर्सी लगाने के दौरान कुछ मे नोक झोंक भी हुई।कई अधिवक्ता परेशान भी दिखे की उन्हे जगह नही मिल पाया। एसोसिएशन के अधिकारी ने सभी को अश्वासन दिया की सभी को जगह मिलेगी।