सासंद महाबली सिंह की जमानत रद्द

Sources Fri ,19 Jan 2024 12:01:59 pm Newsupdates

भभुआ। एमपी, एमएलए कोर्ट सह एससीजेएम संदीप कुमार की अदालत ने आचार संहिता उलंघ्न मामले में बयान की तिथि पर गुरुवार को कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर रोहतास जिले के कारकट संसदीय से सासंद महाबली सिंह की जमानत रद्द कर दिया है।कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी।