माउंट कार्मेल की छात्रा को अग़वा करने वाला पकड़ाया

Sources Sun ,07 Jan 2024 07:01:29 am Administration

पटना। बेली रोड स्थित माउंट कार्मेल से शुक्रवार को छुट्टी के समय केजी के 6 साल की छात्रा वैष्णवी को अग़वा कर पिता से पैसा वसूलने की फिराक में ललित सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।ललित छत्रा के पिता का पूर्व सहयोगी रहा है।पुलिस ने बताया की ललित सिंह छात्रा को अग़वा करने की नियत से स्कूल के अंदर चला गया था,जहाँ उसने छात्रा को ले जाने की इजाजत टीचर से मांगी थी,लेकिन छात्रा से साथ जाने से मना कर दिया।स्कूल प्रशासन ने गार्डियन को सूचित कर दिया। छात्रा के पिता उत्तम कुमार स्कूल पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी।पुलिस ने ललित सिंह को गिरफ्तार कर लिया और बताया की उसकी नियत छात्रा को गिरफ्तार कर पिता से मोटी रकम वसूलने का इरादा था। आरोपी ने ग़ाज़ियाबाद ,गोरखपुर में भी कई लोगों से ठगी की है।