पटना। पटना जंक्शन परिसर से रविवार को सिविल जज हेमशिखा मिश्रा का मोबाइल चोरों ने चुरा लिया।प्लेटफार्म नंबर एक पर फ़ूड प्लाजा के पास उनका मोबाइल किसी ने चुरा लिया।पटना जंक्शन रेल थाना ने केस दर्ज़ का अपनी छान बीन शुरु कर दी।हेमशिखा मिश्रा सासाराम में बतौर सिविल जज पदस्थापित हैँ।