Friday, April 04, 2025
हेल्थ इन्शुरन्स क्लेम को ख़ारिज करने पर जिला उपभोक्ता आयोग ने भुगतान करने का आदेश दिया।श्रीकृष्णा नगर के डॉक्टर शशि धर नेशनल हेल्थ इन्शुरन्स ने हेल्थ इन्शुरन्स लिया था कंपनी ने पहले की बीमारी क्लेम 23 दिसंबर 2009 की क्लेम ख़ारिज कर दिया।इसके बाद उन्होंने उपभोक्ता आयोग में आवेदन दिया।इस पर बीमा कंपनी ने कहा की शिकायतकर्ता ने बीमारी छुपाकार पॉलिसी ली थी। जांच में पांच साल से ए ए डी बीमारी के लक्षण पाए गए हैँ।शिकायकर्ता ने दलील दि की बीमा कंपनी