रील बनाने के दौरान महिला सिपाही को मारी गोली

Sources Thu ,21 Dec 2023 07:12:52 am Newsupdates

पटना। महिला सिपाही जे पी गंगा पथ पर रील यही रही थी।बाइक सवार अपराधियों ने सिपाही पम्मी को गोली मारकर ज़ख़्मी कर दिया। एल सी टी घाट पर प्रशिक्षु दरोगा सबाना आज़मी और सिपाही पम्मी सोशल मीडिया के लिए रील बना रही थी,इतने में बाइक सवार अपराधियों ने सिपाही पर कई गोली चला दी,इसके बाद मौके से फरार हो गए।पुलिस छान बीन में जुट गयी है।