पटना। दीवाली ,छठ,और दावत पूजा की 10 दिनों की छूटी के बाद बुधवार को हाई कोर्ट खुला।कोर्ट खुलने के बाद हाई कोर्ट में काफी चहल पहल ,बार कॉउन्सिल मे खड़े उमीदवार प्रचार करते नज़र आये।हालांकि हाई कोर्ट फिर 25,26,27 नवंबर को बंद रहेगा।28 नवंबर को कोर्ट की करवाई फिर नियमित शुरु की जाएगी।