डायल 112 में तैनात एएसाइ हुआ सस्पेंड

Sources Thu ,23 Nov 2023 06:11:28 am Administration

पटना। सुल्तानपुर मठ पर डायल 112 गाडी पर तैनात ए एस आई  शेरू सिंह ने एक छात्रा को ज़बरदस्ती गाडी मे खीचने का प्रयास किया।छात्रा के चिलाने पर ग्रामीणों ने पुलिस को पकड़कर लिया।ग्रामीणों ने उस पुलिस वाले को पीता और पुलिस चौकी पर वही हमला किया। एसएसपी राजीव मिश्रा ने शेरू सिंह को सस्पेंड कर दिया।