मनमाना जुर्माना पर लगाई जाय रोक

Sources Mon ,16 Oct 2023 09:10:05 am Administration

पटना। बिहार राज्य ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने बैरिया बस पड़ाव स्थित प्रशाशनिक भवन मे बैठक की।अध्यक्ष उदय शंकर ने मांग की जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से मनमाना जुर्माना पर रोक लगे।शादी विवाह ,तीर्थ यात्रा के लिए विशेष परमिट देने की मांग की।