Friday, April 11, 2025
पटना। पटना की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को निगरानी विभाग में सयुंक्त सचिव ( विधि) बनाया गया है। बेतिया के सब जज सह एससीजीएम विभा द्विवेदी को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निबंधक की ज़िम्मेदारी दी गयी है।