दुष्कर्म मामले में फरार अधिवक्ता गिरफ्तार

लॉ रिपोर्टर Tue ,29 Aug 2023 08:08:42 am Administration

पटना।कदमकुआँ थाना पुलिस ने विधवा से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपित अधिवक्ता राजेश रंजन को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।पीड़िता ने इस सम्बन्ध में 31 जुलाई को थाने में केस दर्ज कराई थी,तब से आरोपित अधिवक्ता फरार चल रहा था।