गांधी मैदान के पास से बदमाशों ने छीना मोबाइल

लॉ रिपोर्टर Fri ,28 Apr 2023 10:04:49 am Administration

पटना। दीघा निवासी अनुजय कुमार से स्कूटी सवार बदमाशों ने गांधी मैदान गेट नंबर चार के पास से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।पीड़ित ने गांधी मैदान थाने मे मामला दर्ज कराया है।हाल के दिनों में गांधी मैदान इलाके से कई मोबाइल छीनताई की घटना हुई है।