Friday, April 11, 2025
पटना। गांधीमैदान थाना के शालीमपुर आरा इलाके मे पत्नी ने अपने शराबी पति को पकड़ाया।पत्नी ने अपने पति पीपी सिंह की शिकायत पुलिस से की पति डेली शराब पीकर मारपीट करता है।पुलिस ने कारवाई करते हुई उसकी शराब पीने की पुस्टि होने के बाद उसे पकड़ कर ले गयी।