यातायात नियमों को ताक पर रखकर चल रहे यात्री बस

लॉ रिपोर्टर Sat ,15 Apr 2023 05:04:50 pm Administration

सासाराम।सासाराम से पटना चल रही यात्री बसें नियमो को  ताक पर रखकर चल रहीं हैं यात्री बसें।सीटें से ज्यादा लोगों को बसों में भरकर बेखौफ चल रहीं हैं। ना तो उन्हें यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा का थोड़ा भी खयाल है, खयाल है तो ज्यादा से जायदा कमाई का।यात्री भी मजबूती के कारण सफर करने पर मजबूर हैं।ना है प्रशासन की कोई चेकिंग।यदा कदा कभी हुई तो ठीक।