सिविल कोर्ट के दो जज के साथ हुई मारपीट

लॉ रिपोर्टर Thu ,16 Mar 2023 08:03:13 am Newsupdates

सासाराम। सासाराम सिविल कोर्ट के दो जजों के साथ बेदो नहर के पास मंगलवार के शाम मारपीट की गई,दोनों  न्यायिक पदाधिकारी घायल हो गए हैं।दोनों न्यायिक पदाधिकारी सब जज चार सह एससीजेएम देवेश कुमार और सब जज पांच सह एससीजेएम राम चन्द्र प्रसाद ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिए और कहा कि गाड़ी खरा कर वे दुकान में समान खरीदने के गए इतने दो बाइक सवार उनकी गाड़ी में धक्का मार दी जिससे गाड़ी  क्षतिग्रस्त हो गई।विरोध करने पर बाइक सवार उलझ पड़े और मारपीट करने लगे।इस मामले में पुलिस ने बेदा निवासी आतुन व रमाकांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।