दानापुर। व्यवहार न्यायालय में मोबाइल चोरी मामले में पेशी के लिए लाया गया ईश्वर कुमार कमर ने रस्सी सरकाकर भाग गया।पुलिस कस्टडी से भागने की खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई।बताया जाता है कि जिस वक़्त बंदी ईश्वर कुमार भागा था उस ऑटो में एक सिपाही बैठा था।