कोर्ट परिसर में पति की हुई पिटाई

Sources Fri ,27 Jan 2023 05:01:38 am Newsupdates

पटना। पटना सिविल कोर्ट परिसर में पत्नी ने पति  की पिटाई कर दी।पत्नी ने ईरान में रह रहे अपने पति के  खिलाफ मुकदमा किया था,उसे  मामले को लेकर पति कोर्ट आया हुआ था। जहां गुस्से में पत्नी  और  उसके परिवार वालों ने पति की पिटाई कर दी।वहां मौजूद लोगों द्वारा मामले को शांत कराया गया।