एलएलबी के छात्रा से हुई छेड़खानी

Sources Sun ,25 Dec 2022 11:12:10 am Administration

पटना। लॉ के छात्रा से  एस के पूरी थाना क्षेत्र एक मंच ने छेड़खानी की।विरोध करने पर मनचला ने छात्रा के साथ मारपीट और बदसलूकी की। छात्रा बोरिंग रोड के एक हॉस्टल में रहती है।वह एलएलबी की द्वितीय वर्ष की छात्रा है।पुलिस छानबीन कर रही है।