इंक्वायरी काउंटर पर स्टाफ नहीं रहने से हुई परेशानी

किसलय कुमार Fri ,23 Dec 2022 07:12:04 am Administration

पटना बिहार  एसएससी का एग्जाम है। स्टूडेंट को विभिन्न जिलों में जाने के लिए बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हैं।लेकिन गांधी मैदान बस स्टैंड पर इंक्वायरी काउंटर पर काफी देर तक स्टाफ नहीं रहने के कारण स्टूडेंटों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।स्टूडेंट लोग बस ड्राइवर व कंडक्टर से पूछ पूछ कर बसों पर बैठ रहे थे छात्र।