अधिवक्ता के घर हुई चोरी

Sources Wed ,12 Oct 2022 08:10:13 am Administration

पटना। राजीव नगर थाने अन्तर्गत रामनगरी मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी व पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अशोक कुमार के घर लाखों रुपए की चोरी हो गई।अधिवक्ता अशोक कुमार  अपने भाई के पास अहमदाबाद  गए हुए थे। चोरों ने अधिवक्ता के पिता रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के  गोल्ड मेडल सहित पांच लाख के गहने और ५२हजार के नगद की चोरी कर ली।११अक्टूबर को अधिवक्ता जब लौटे तो उनको ये जानकारी हुई।