सिविल कोर्ट से फरार कैदी पकड़ा गया

लॉ रिपोर्टर Tue ,11 Oct 2022 06:10:48 pm Administration

पटना(लॉ सं)। बेऊर जेल से पटना सिविल कोर्ट में पेशी के आया एक कैदी हटकड़ी की रस्सी काटकर फरार हो गया,लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से थोड़ी दूर अंठा घाट के पास पकड़ा गया। पटना में हुई सोमवार को हुई इस तरह की घटना से  सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहें है। ऑल इंडिया लॉयर यूनियन के अधिवक्ता राज कुमार प्रसाद ने कहा कि कैदियों को पुलिस वाले कभी ऑटो पर  लेकर कोर्ट चले आते हैं।उन्होंने कहा अभी कुछ महीने पहले भी पुलिस प्रशासन की लापरवाही से कोर्ट परिसर में बम फुट गया था।