कोर्ट हाजत से फरार हुआ कैदी

लॉ रिपोर्टर Tue ,11 Oct 2022 02:10:43 pm Administration

पटना। दानापुर कोर्ट में बेऊर जेल से पेशी के लिए आया एक आरोपित विवेक ने हजात में सेंध लगाकर और पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।सोमवार को हत्या,लूट व कई संगीन मामलों में आरोपित विवेक कुमार के हजात से भागने की खबर मिलते ही दानापुर थानाप्रभारी  कमलेश्वर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।दो पुलिस अधिकारी व दस सिपाहियों से मांगा गया स्पष्टीकरण।