यातायात नियमों को बेखौफ तोड़ा बाइक वालों ने

किसलय कुमार Tue ,04 Oct 2022 10:10:24 am Newsupdates

पटना। यातायात नियमों को ताक पर रखकर बाइक चालकों ने नियमो की अनदेखी की।सप्तमी को माता दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए लोग बाइक, पैदल, फोर व्हीलर से अपने घरों से निकले।लेकिन इस दौरान लोग ना ही हेलमेट पहने हुए थे और ना ही सीट बेल्ट।बाइक वाले तो तीन तीन लोग बैठकर घूम रहे थे बेखौफ़।