कब मिलेगी पटना वासियों को कचरा से मुक्ति

किसलय कुमार Mon ,05 Sep 2022 04:09:33 pm Administration

पटना।11सूत्री मांगों को लेकर दैनिक सफाईकर्मी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं।इससे शहर के कॉलोनी में कचरों का अंबार लग गया है।कचरा पसर कर सड़कों पर फैलने से लोगों को रहना और चलना दुश्वार हो गया है।हर दिन सड़क पर जमा हो रहा है सैकड़ों टन कचरा।