ऋषिता झा क्लैट की स्टेट टॉपर

Sources Sun ,26 Jun 2022 02:06:50 pm Topstories

पटना। क्लैट की परीक्षा में पटना कि ऋषिता झा ने ४८ वी रैंक लाकर सफलता प्राप्त की है और बिहार राज्य में वे टॉप पोजिशन प्राप्त की हैं।देश के २२ नेशनल लॉ  विश्वविधालय में होने वाले एडमिशन के लिए १९जून को क्लैट की परीक्षा हुई थी।नामांकन के लिए होने वाले काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है।                 लॉ खबर की टीम आप सभी से आग्रह करती है कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें।